सोने की कीमत ने पहली बार 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया है, केवल 6 दिनों में ₹6000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं, जहाँ रक्षा, ऊर्जा और व्यापार पर चर्चा होगी. वहीं, वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठन देश भर में प्रदर्शन की तैयारी में है, जिसके तहत 30 अप्रैल को रात 9 बजे बत्ती बंद करने का आह्वान किया गया है.