हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति में तीन दिनों से जारी बर्फबारी ने जनजीवन को प्रभावित किया है. कैन गांव में हिमखंड गिरने से नाले में बर्फ का सैलाब आया. शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. कुल्लू में भारी बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे बंद किया गया. जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी जारी है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.