भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स घर वापसी का रास्ता करीब....इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा NASA का क्रू-10. क्रू-10 मेंबर्स को देखकर खिल उठे सुनीता विलियम्स और बिल्मोर के चेहरे...सदस्यों का किया वेलकम. क्रू 9 और क्रू 10 के एस्ट्रोनाट्स फोटो सेशन का पोज देते दिखे. सभी ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन. आपस में गर्मजोशी से बातचीत करते दिखे एस्ट्रोनाट्स. ताली बजाकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाया. 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर होगी वापसी. 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर.