IPL में सोमवार के मैच में RCB ने शानदार जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. हार्दिक-तिलक की तूफानी पारी नहीं आई काम. 10 साल बाद RCB ने मुंबई को उसके घर में हराया. 222 रनों के लक्ष्य के सामने 209 रन ही बना सकी मुंबई इंडियंस. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल की फिरकी का चला जादू. देखें बड़ी खबरें.