जम्मू कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में डेप्युटी सीएम सुरेन्द्र चौधरी ने कहा, "जम्मू कश्मीर के लोग भाईचारा और गमजोशी भरे आदित्य के लिए जाने जाते हैं." सत्र में पहलगाम हमले की निंदा की गई. भारत और फ्रांस के बीच आज 26 राफेल एम विमानों की डील पर मुहर लग सकती है. उधर, नेपाल सीमा पर अवैध कब्जों पर कार्रवाई हुई और केदारनाथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, 2 मई को कपाट खुलेंगे. कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर है, जहाँ पांच चीता शावकों का जन्म हुआ है. देखें देश की बड़ी खबरें.