TOP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशी धरती पर एक और सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला. कुवैत ने पीएम मोदी को 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट' से किया सम्मानित. कुवैत के 2 दिन के दौरे से स्वदेश लौटे पीएम मोदी. कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने पीएम मोदी को गले लगाकर किया विदा. देखें बड़ी खबरें.