TOP News: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश होगा. बिल को लेकर 8 घंटे तक चलेगी बहस. पक्ष-विपक्ष मंथन करेंगे. वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र सरकार को जेडीयू, एलजेपी TDP और HAM का साथ मिला. बिल के पक्ष में वोट करेंगे चारों दल. वक्फ संशोधन बिल के लिए BJP ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए जारी किया व्हिप. देखें बड़ी खबरें.