सोने से सजी चांदी की कामधेनु गाय (Kamadhenu Cow) के दूध से भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का अभिषेक किया गया. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर (Shri Krishna Janmabhoomi Temple) में आस्था का सैलाब उमड़ा. भगवान कृष्ण (Lord Krishna) को चांदी के कमल पर बिठाकर पंचामृत से स्नान कराया गया. देर रात तक भगवान की पूजा अर्चना चली. देखें खबरें.