TOP News: महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के संपन्न होने के बाद आज से अखाड़े वापस जाने लग जाएंगे. बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान हुआ था. आज से 10 फरवरी तक महाकुंभ में संगीत और नृत्य की धूम मचेगी. आज शाम मंच पर अपने हुनर का लोहा मनवाएंगी ओडिशी डांसर डोना गांगुली... कल बॉलीवुड सिंगर कविता कृष्णमूर्ति के गीतों से सजेगा समां. देखें बड़ी खबरें.