जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में उच्चस्तरीय बैठक की और आज घटनास्थल का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर बैठक कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जबकि NIA की टीम ने जांच शुरू कर दी है. आतंकी संगठन TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली है और देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर बंद और प्रदर्शन हो रहे हैं.