पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जम्मू कश्मीर में शांति बनाये रखने के लिए प्रयास किये जाने चाहिए." वहीं, गृहमंत्री अमित शाह आज सिंधु जल संधि मुद्दे पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अनंतनाग में घायलों से मिलेंगे और सेना प्रमुख जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.