प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकाक पहुंचे हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे और बिम्सटेक समिट में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे श्रीलंका जाएंगे जहां दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, ऊर्जा समेत कई समझौते होंगे। मोदी भारत की मदद से पूरी हुई कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इस बीच, राज्यसभा में वक्त संशोधन बिल पेश किया जाएगा जो लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है।