scorecardresearch

Top News: उत्तराखंड के मुखबा गांव में PM Modi ने मां गंगा के मंदिर में की पूजा, देखें आज की बड़ी खबरें

पीएम मोदी उत्तरकाशी पहुंचे. सीएम धामी ने भव्य स्वागत किया. PM ने उत्तरकाशी के मुखवा के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर किया दर्शन-पूजन. श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से पीएम मोदी को भेंट किया गया गंगाजल. एंबियंस पूजा करते हुए. मुखवा गांव की मंदिर समिति पीएम मोदी को भेंट किया पारंपरिक पोशाक चपकन. पीएम ने हिमालय का दूरबीन से दीदार किया. पीएम मोदी को घेर कर लोगों ने प्रस्तुत की नृत्य... हाथ जोड़ कर पीएम ने लोगों को स्वीकार अभिवादन किया. हर्षिल में पीएम मोदी ने विंटर टूरिज्म प्रदर्शनी देखी.