scorecardresearch

TOP News: मौसन सुहाना होते ही इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर घूमने पहुंचे लोग, देखें अभी तक की बड़ी खबरें

दिल्ली-NCR में प्री मॉनसून बारिश से मौसम बदल गया. भीषण गर्मी-हीटवेव से लोगों को निजात मिली. दिल्ली के आरके पुरम और सरोजनी नगर में बारिश हुई. रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसन सुहाना होते ही इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर लोग घूमने पहुंचे. लोग परिवार के साथ मौसम का आनंद उठा रहे है. देखें खबरें.

The weather changed in Delhi-NCR due to pre-monsoon rain. People got relief from the scorching heat and heatwave. It rained in Delhi's RK Puram and Sarojini Nagar. The weather became pleasant due to the drizzle.