TOP News: पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई है. फायर विभाग और डॉग स्कॉएड चप्पे-चप्पे का मुआयना कर रही है. कल पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा है. प्रयागराज में पीएम मोदी गंगा आरती करेंगे.. साधु संतों से भी मिलने का कार्यक्रम है. पीएम जनसभा को भी करेंगे संबोधित. देखें बड़ी खबरें.