लोकसभा में स्पीकर और राहुल गाँधी के बीच तनाव बढ़ गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गाँधी को सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. स्पीकर ने राहुल गाँधी को शिष्टाचार और गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी थी. इस बीच, दिल्ली में बजट सत्र का आखिरी दिन है और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने स्पीकर को पत्र लिखकर दो दिन की चर्चा की मांग की है.