यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. हाई स्कूल में 90% और इंटरमीडिएट में 81% छात्र पास हुए. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है. बांदीपुरा मुठभेड़ में टॉप लश्कर कमांडर अल्ताफ ढेर हो गया और पहलगाम हमले में शामिल आतंकी के घर पर बुलडोजर चला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने टॉपर्स को बधाई देते हुए लिखा, "उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है." साथ ही, गृह मंत्री अमित शाह सिंधु जल संधि पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.