scorecardresearch

Corona के मोर्चे पर गुड न्यूज, कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां आज से खत्म

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान लगे सभी मौजूदा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला लिया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना के हालात काबू में हैं. ऐसे में COVID-19 रोकथाम उपायों के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट को लागू करने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. देखें बड़ी खबरें.

In view of declining COVID cases, the home ministry has announced to remove all COVID-related restrictions from March 31. However, wearing of face mask and maintaining social distancing will continue.