दुनियाभर की नजरें हिंदुस्तान के चंद्रयान मिशन पर टिकीं हैं. 23 अगस्त की शाम छह बजकर चार मिनट पर Chandrayaan-3 की लैंडिंग होनी है. इस बार चंद्रयान-3 में कई तरह के सेंसर्स और कैमरे लगाए गए हैं. विक्रम लैंडर में इस बार दो बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें Safety Mode सिस्टम है जो इसे किसी भी तरह के हादसे से बचाएगा.
All eyes are on India's ambitious Chandrayaan mission. Chandrayaan-3 is expected to land on the moon on August 23, 2023.