शक्ति आराधना के पर्व शारदीय नवरात्रि की सोमवार से शुरुआत हो गई. पहले दिन लोगों ने घरों से लेकर पंडालों और मंदिरों में मां शैलपुत्री की पूजा की. भक्तों ने मां शैलपुत्री से सुख, समृद्धि और आरोग्य का वरदान मांगा. गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी माता की आरती की.
The nine-day-long festival of Navratri began on Monday. On the first day, UP CM Yogi Adityanath offered prayers in Gorakhpur.