बढ़ती महंगाई से जनता को राहत मिलती नजर नहीं आ रही. पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के दाम भी रोजाना बढ़ने शुरू हो गए हैं. कंपनियों ने दिल्ली सहित कई शहरों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन सीएनजी के दाम बढ़ा दिए. दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रु. 50 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं. अब दिल्ली में सीएनजी 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल रही है. इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में सीएनजी 2.50 रुपये महंगी हुई थी. महज दो दिनों में ही सीएनजी के दाम में 5 रु का इजाफा हो चुका है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
The price of Compressed Natural Gas (CNG) were hiked by Rs 2.50 per kilogram in the national capital on Thursday. With this, CNG now costs Rs 69.11 per Kg in Delhi. Watch this video for more such updates.