बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर सिर्फ आंध्र प्रदेश ही नहीं, बल्कि ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के कई राज्यों में दिख रहा है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात 'असानी' के आज उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. ये तूफान आज दोपहर तक काकीनाडा-विशाखापत्तनम के तटीय इलाकों के नजदीक रहेगा. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
The effect of Cyclone Asani is visible not only in Andhra Pradesh, but also in Odisha, Tamil Nadu, Puducherry and many nearby states. According to the Meteorological Department, Cyclone Asani is likely to move north-westwards today. Watch this video for more such updates.