गर्मी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने समर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. प्लान के तहत गर्मी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए एजेंसियां काम करेंगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 14 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार हुआ है. समर एक्शन प्लान के तहत 2 अप्रैल से 12 मई तक एंटी ओपन बर्निंग कैम्पेन चलेगा और 15 अप्रैल से 15 मई तक एंटी रोड डस्ट कैम्पेन चलेगा. इस अभियान के लिए 78 स्वीपिंग मशीनें, 587 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें लगाई जाएंगीं. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
The Delhi government has come up with a 14-point action plan to deal with air pollution during the summer. Anti-open burning campaign and anti-dust campaign are part of this action plan. Watch this video for more such updates.