scorecardresearch

नकली मिठाइयों से सावधान, 1000 किलो नकली मावा और 400 किलो खराब रसगुल्ले बरामद

त्यौहार का सीजन है और इस सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड मिठाइयों की होती है. गुलाब जामुन, रसगुल्ले, खोए की बर्फी, सोन पापड़ी, इनका नाम सुनते ही मुंह में पानी आता है लेकिन मिठाइयों के मामले में सावधान रहना भी जरूरी है. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की और करीब 1000 किलो नकली मावा पकड़ा.

Team of the food safety department seized 1000 kg fake/ spurious mawa from Rajasthan's Bhilwara city.