scorecardresearch

Petrol-Diesel के बाद Delhi-NCR वालों को महंगाई का एक और झटका, बढ़े CNG-PNG के दाम

महंगे पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दिल्ली-एनसीआर में अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं. दिल्ली में सीएनजी 50 पैसे और पीएनजी 1 रुपए महंगी हो गई है. अब दिल्ली में सीएनजी 59 रुपए किलो हो गई है, जबकि गाजियाबाद, नोएडा में इसके रेट 61 रुपए 58 पैसे हो गए हैं. देश में लंबे समय से स्थिर चल रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हाल ही में इजाफा हुआ है. यही नहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी मंगलवार से 50 रुपये महंगा हो गया है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

After a hike in petrol, diesel and LPG cylinder, the prices of CNG and PNG were increased in Delhi NCR. The price of PNG has been increased by Rs 1 while the price of CNG has been increased by 50 paise. Watch this video for all major updates.