scorecardresearch

लद्दाख से अरुणाचल तक चीन सीमा पर अब गरुड़ फोर्स की तैनाती, देखें और भी खबरें

अब वायुसेना की स्पेशल फोर्स गरुड़ की जिम्मेदारी बढ़ गई है. लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक चीन सीमा पर अब गरुड़ फोर्स की तैनाती होगी. यानी LAC पर अब गुस्ताख दुश्मन पर होगा गरुड़ प्रहार. इस दस्ते ने अपने अदम्य साहस, हौसले और जज्बे के बूते खास पहचान हासिल की है. लगातार ये स्पेशल फोर्स खुद को बदलते हालात और चुनौतियों के लिए तैयार करती रही है.

The special force unit of the Indian Air Force, Garud will now be deployed along LAC. Watch the video for more such updates.