महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस के 11 विधायकों में 6 से 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस गोवा में बड़ी टूट को रोकने में जुटी हुई है. सोनिया गांधी ने सीनियर नेता मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. कांग्रेस नेता गुंडू राव ने दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
Congress seems to be in trouble in Goa as 6 to 10 MLAs out of 11 are likely to join BJP. Sonia Gandhi has sent senior leader Mukul Wasnik to Goa to handle this crisis. Watch this video for more updates.