आज से सितंबर का महीना शुरू हो गया है और पहली तारीख से गैस सिलेंडर के दाम से लेकर बैंकिंग नियमों तक में कई बदलाव लागू हो गए हैं. अच्छी खबर ये है कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. आज से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये की कमी हुई है.
The 19-kg LPG commercial cylinder has now become cheaper across the country. Watch this video to know more.