महाशिवरात्रि का पावन पर्व देशभर में पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जा रहा है. कहते हैं महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना बेहद आसान है. इस मौके पर शिव की नगरी काशी में भक्तों का सैलाब उमड़ा. महाकाल की नगरी उज्जैन 18 लाख से अधिक मिट्टी के दीयों से जगमगाई. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
Maha Shivratri is being celebrated all across the country today. It is one of the most auspicious festivals celebrated by Hindus every year in the honour of Lord Shiva.