प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय यूरोप दौरे का आज तीसरा दिन है. पीएम मोदी पहले बर्लिन पहुंचे फिर डेनमार्क और अब फ्रांस की बारी है. पीएम मोदी आज का पूरा दिन कोपेनहेगन में ही बिताएंगे और रात फ्रांस में गुजारेंगे. आज शाम पौने चार बजे तक नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी. शाम सवा 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक पीएम मोदी भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
Today is the third and last day of PM Modi's Europe visit. After Germany and Denmark, PM Modi will visit France. Watch this video for more such updates.