त्योहारों के सीजन में बिहार के यात्रियों के लिए 12 पूजा स्पेशल ट्रेन चलेंगी. दिवाली और छठ पूजा में यात्रियों को सफर में आसानी होगी. बिहार सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. कर्मचारियों को दिवाली और छठ से पहले एडवांस में सैलरी मिलेगी.
During the festive season, 12 puja special trains will run for the passengers of Bihar.