scorecardresearch

यूक्रेन संकट के बीच दिल्ली में Raisina Dialogue आज से, 90 देशों के 210 स्पीकर होंगे शामिल

रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण का उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे. इसका समापन 27 अप्रैल को होगा. इस बार इसमें करीब 100 सेशन होंगे और 90 देशों के 210 स्पीकर शामिल होंगे. रायसीना डायलॉग का आयोजन 2016 से हर साल हो रहा है. रायसीना डायलॉग में शामिल होने के लिए यूरोपीय यूनियन कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन दिल्ली पहुंच चुकीं हैं. वे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी. यूक्रेन संकट के बीच भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर आयोजित होने वाले रायसीना डायलॉग पर दुनिया की निगाहें टिकीं हैं. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the seventh edition of the Raisina Dialogue today. European Commission President Ursula Von Der Leyen will be the chief guest in this program. Watch this video for more such updates.