मंगलवार इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखा गया. भारत में ग्रहण शाम चार बजकर 27 मिनट से शाम पांच बजकर 39 मिनट तक दिखा. ग्रहण के बाद देशभर की पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. उज्जैन का महाकाल मंदिर सूर्य ग्रहण के दौरान भी दर्शन के लिए खुला रहा. मान्यता के मुताबिक, महाकाल कालों के काल कहलाते हैं.
The last solar eclipse of this year was seen on Tuesday. Ujjain's Mahakal temple remained open for devotees even during the solar eclipse.