उत्तराखंड के जोशीमठ इलाके में जमीन धंसने के बाद 561 मकानों में दरार पड़ने की जानकारी से प्रशासन सतर्क हो गया है. यहां 2 होटलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. इलाके में पिछले दो दिनों से जमीन फाड़कर पानी निकल रहा है. इसके बाद बहुत से परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले पर समीक्षा बैठक के बाद भरोसा दिया कि जोशीमठ को बचाने के लिए हर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
2 hotels have been closed in Uttarakhand's Joshimath as a precautionary measure after reports of cracks in houses.