TOP News: राज्यसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया. विपक्ष ने सभापति पर लगाए कई आरोप. खड़गे ने सदन को मनमर्जी से चलाने का लगाया आरोप. कहा- ये सदन मनमर्जी से चला रहे है.. ये लोकतंत्र की हत्या है. खड़गे ने कहा- सदन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा. ये लोग चाहते है कि विपक्ष केवल हा में हा मिलाते रहे. देखें बड़ी खबरें.