आज अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहाँ वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात करेंगे और द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा संभावित है. दिल्ली सरकार बढ़ते तापमान से निपटने के लिए पहली बार हीट एक्शन प्लान का ऐलान करेगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज सिंह बैठक करेंगे. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है, कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद है और बचाव कार्य जारी है.