scorecardresearch

भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन के ट्रायल को मिली मंजूरी, गृहमंत्री अमित शाह डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए करेंगे जनता से संवाद, देखें GNT Express

DCGI ने भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी दे दी है. 900 लोगों पर नेजल वैक्सीन का ट्रायल होगा. ट्रायल की डिटेल्स DCGI को सौंपनी होंगी. इस वैक्सीन का परीक्षण ऐसे लोगों पर किया जाएगा जिन्होंने पहले से कोवैक्सिन ले रखी है. वहीं पश्चिमी यूपी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हुंकार भरेंगे. मुजफ्फरनगर और देवबंद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे और साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए जनता से संवाद करेंगे. देखें GNT Express का ये एपिसोड.

DCGI has approved the trial of Bharat Biotech's Nasal Vaccine. Nasal vaccine will be trialed on 900 people. The details of the trial will have to be submitted to DCGI. This vaccine will be tested on people who have already taken covaxin. On the other hand, in western UP, today Union Home Minister Amit Shah will campaign in support of BJP candidate in Muzaffarnagar and Deoband as well as communicate with the public through door-to-door campaign. Watch this episode of GNT Express.