scorecardresearch

दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट की भारत में दस्तक, कर्नाटक में मिले 2 केस

दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है. बीते 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के दो केस मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए ये जानकारी दी है. ओमिक्रॉन से संक्रमित दोनों केस कर्नाटक से आए हैं. दोनों में संक्रमंण के अभी हल्के लक्षण हैं. WHO का दावा है कि कोरोना के बाकी वेरिएंट की अपेक्षा ओमिक्रॉन से 5 गुणा ज्यादा संक्रमण फैलने का खतरा है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

The Omicron variant found in South Africa has knocked in India. In the last 24 hours, two cases of Omicron have been found in the country. The Ministry of Health has given this information while holding a press conference. Both the cases infected with Omicron have come from Karnataka. Both have only mild symptoms of infection. Watch the video to know more.