scorecardresearch

199 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, कैबिनेट ने मंजूर किए 10 हजार करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन बड़े फैसले लिए. इसमें रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प भी शामिल है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को जानकारी दी कि तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों - नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के पुनर्विकास के लिए भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इस परियोजना में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. इसके अतिरिक्त देश के 199 प्लेटफॉर्मों के कायाकल्प पर भी काम किया जा रहा है. देखें आज की अन्य 25 ख़बरें.

The Union Cabinet took three major decisions on Wednesday. This also includes rejuvenation of railway stations. Railway Minister Ashwini Vaishnav informed the media that the proposal of Indian Railways for the redevelopment of three major railway stations - New Delhi, Ahmedabad and Mumbai has been approved. The project involves an investment of about Rs 10,000 crore. Apart from this, work is also being done on the rejuvenation of 199 platforms of the country. Check out today's other 25 news stories.