scorecardresearch

जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे अमित शाह, तीन दिनों तक रहेगा बैठकों का दौर

आज गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. दरअसल शाह का ये दौरा लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए है. गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार अमित साह जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम काफी पुख्ता किए गए हैं. जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. श्रीनगर को किले में तबदील कर दिया गया है. अर्धसैनिक बलों की कंपनियां भी तैनात हो चुकी है. सीसीटीवी और ड्रोन से सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है.

Home Minister Amit Shah is on a three-day visit to Jammu and Kashmir. Shah's visit is significant in regard to review the security amid the continuous terrorist attacks in the state. Amit Shah is going to Jammu and Kashmir for the first time after becoming the Home Minister. Security arrangements have been beefed up in view of Shah's visit. Security forces have been deployed at various places. Companies of paramilitary forces have also been deployed. Security is being monitored by CCTV and Drones.