scorecardresearch

China से तनातनी के बाद पहली बार तवांग पहुंचे केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju, जवानों से मुलाकात कर बढ़ाया हौंसला

चीन से तनातनी के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू तवांग पहुंचे. जवानों से मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया. इसपर कपिल सिब्बल ने किरण रिजिजू पर जुबानी वार किया. बोले- अगर हमारे कानून मंत्री देश में कानून व्यवस्था को लेकर भी दिखाएं सतर्कता तो बेहतर होगा.

Union Minister Kiren Rijiju reached Tawang for the first time after the tussle with China. Met the jawans and encouraged them. On this, Kapil Sibal verbally attacked Kiren Rijiju. Said- It would be better if our Law Minister shows vigilance regarding law and order in the country.