scorecardresearch

UP विधानसभा मॉनसून सत्र का एक दिन होगा महिला विधायकों के नाम, जानिए इस दिन क्या होगा खास

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने महिलाओं के लिए शुभ पहल की है. यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में एक पूरा दिन महिला विधायकों के नाम रखा गया है, यानी इस दिन सिर्फ महिला विधायक ही सदन में बोलेंगी. इस खास दिन हर महिला सदस्य को विधानसभा में बोलने के लिए वक्त दिया जाएगा. 22 सितंबर को यूपी विधानसभा की 47 और विधान परिषद की 6 महिला सदस्य अपना विषय रखेंगी.

UP Chief Minister Yogi Adityanath has dedicated September 22 as a special day for women MLAs of both the Houses of the state Legislature.