scorecardresearch

बच्चों ने कोरोना टीकाकरण में दिखाया जबरदस्त उत्साह, वैक्सीनेशन 1 करोड़ के पार

15 से 18 साल के बच्चों ने कोरोना टीकाकरण में जबरदस्त उत्साह दिखाया है. बच्चों का टीकाकऱण एक करोड़ के पार हो गया है. दोपहर 2 बजे तक बच्चों का टीकाकरण 1 करोड़ 6 लाख से ज्यादा हो गया. ढाई दिन में ही 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन 1 करोड़ के पार हो गया. बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत 3 जनवरी को हुई थी. बच्चों के टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए नया जुड़ा है. अब आधार कार्ड या पहचान पत्र ना होने पर दसवीं कक्षा के आईडी कार्ड के जरिए भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

The vaccination of 15 to 18-year-old children has crossed one crore. The vaccination of children started on 3 January. There is a new link for the vaccination registration of children. Now in the absence of an Aadhar card or identity card, registration can also be done through a class X ID card.