scorecardresearch

सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, पूरी कर ली गई तैयारियां

15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.कई जगहों पर इसके लिए खास इंतज़ाम किये गए हैं तो कई जगह पर तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ड्राइ रन भी किया गया.ताकि बच्चों के वैक्सीनेशन में किसी तरह की चूक ना हो. कोवैक्सीन बनानेवाली कंपनी का दावा- बड़ों के मुकाबले 1.7 गुना ज्यादा बनेगी एंटीबाडी.दिल्ली में बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अभिभावकों में उत्साह. बच्चों की पसंद का सेंटर पर रखा जाएगा ख्याल. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Preparations have been completed for the vaccination of 15 to 18-year-old children. Dry runs were also done at many places to strengthen the preparations. So that there is no mistake in the vaccination of the children.