कोरोना टीकाकरण के मोर्चे पर आज का दिन काफी ऐतिहासिक बन गया. आज वैक्सीनेशन का आंकड़ा 150 करोड़ के पार पहुंच गया. टीकाकरण में 150 करोड़ का मुकाम हासिल करने पर देशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर देश को बधाई दी है. टीकाकरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने बयान दिया है कि, देश में 90 फीसदी लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है. वहीं बच्चों के टीकाकरण पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- पांच दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को टीका लगाया जा चुका है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
It was quite a historic day on vaccination front. Today the number of vaccinations has crossed 150 crores. There is a wave of happiness across the country on achieving the milestone of 150 crores in vaccination. Prime Minister Narendra Modi has congratulated the country on this occasion. On vaccination, Prime Minister Modi has given a statement that 90 percent of the people in the country have received the first dose of the vaccine. While talking about the vaccination of children, the Prime Minister said that in five days more than 1.5 crore children have been vaccinated. View GNT Express.