scorecardresearch

Vat Savitri Vrat 2022: दो-दो शुभ संयोग लेकर आया वट सावित्री व्रत, 30 साल बाद बन रहे हैं चमत्कारिक योग

सुहागिन महिलाओं के लिए अपने सुहाग के लिए अंखड जीवन पाने के लिए शुभ संयोग की शुभ तिथि आ गई है. 30 मई को पूरा देश वट सावित्री व्रत का अनुष्ठान करेगा. बरगद के पेड़ की पूजा की जाएगी और मां आदिशक्ति जगदंबा से अखंड सुहाग का वर मांगा जाएगा, लेकिन खास बात ये है कि 30 साल बाद इस तिथि पर शनि जयंती और सोमवती अमावस्या का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में इस पुण्यकारी तिथि पर आपको कैसे करनी है पूजा आराधना और प्रार्थना आइए जानते हैं. इस साल वट सावित्री व्रत पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. वट सावित्री व्रत पर सास को दान देने की अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इस दिन सास को हाथ का पंखा...अमा..और खरबूजे का दान काफी शुभ माना जाता है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

On May 30, the whole country will perform the rituals of the Vat Savitri Vrat. This year many auspicious coincidences are being made on Vat Savitri fast.