scorecardresearch

Top News: देशभर में आज Vijayadashami की धूम...जगह-जगह रावण दहन की तैयारी, देखें और भी खबरें

देशभर में आज विजयदशमी(Vijayadashami) की धूम दिखाई दे रही है. देशभर में जगह-जगह रावण दहन(Ravana Dahan) की तैयारी जोरों पर हैं. विजयदशमी(Vijayadashami 2024) को बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में मनाने की परंपरा है. इस दिन रावण, कुंभकरण(Kumbhakaran) और मेघनाद(Meghnad) के पुतले का दहन होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने देशवासियों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं. लालकिले(Lal Kila) के मंच पर विजयदशमी के भव्य समारोह का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) शिरकत करेंगे.