scorecardresearch

वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए विराट कोहली, किए चौंकाने वाले खुलासे

वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. विराट ने कहा कि सब कुछ पहले से तय था. टी-20 की कप्तानी छोड़ने को लेकर विराट ने चौंकाने वाले खुलासे किए. जहां विराट और गांगुली के बयानों में विरोधाभास दिखा. टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर बोले विराट- मुझे किसी ने कप्तानी ना छोड़ने को नहीं कहा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंटरव्यू में विराट को टी 20 का कप्तान बने रहने की कही थी बात.विराट ने बीसीसीई की तरफ से टी -20 की कप्तानी ना छोड़ने की बात को किया खारिज. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Virat Kohli spoke to the media for the first time after being removed from the captaincy of the ODI team. Virat said that everything was predetermined. Virat made shocking revelations about leaving the captaincy of T20. Where there was a contradiction in the statements of Virat and Ganguly. On leaving the captaincy of T20, Virat said – no one asked me not to give up the captaincy. In the interview, BCCI President Sourav Ganguly had asked Virat to continue as the captain of T20.