scorecardresearch

Delhi Election: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए वोटिंग शुरू, 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डो के लिए मतदान शुरू हो चुका है. वोटिंग करने के लिए मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए है. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. जिन वोटों की 7 दिसंबर को की जाएगी.

Voting has started for 250 wards of Municipal Corporation of Delhi. Voters have started reaching the polling booth to vote. Let us inform that votes are being cast for 250 wards of Municipal Corporation of Delhi today.