scorecardresearch

देश भर में मौसम ने बदली करवट, केरल में भूस्खलन से तबाही, राजधानी में बारिश होने से AQI में सुधार

देश भर में मौसम करवट बदल रहा है, ऐसे में जहां एक तरफ केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में प्रकृति का हर देखने को मिला. जिसके कारण भारी तबाही आई, और 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई, और माहौल खुशनुमा हो गया. मौसम में बदलाव की वजह से AQI में भी मामूली सुधार आया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए दो दिन बारिश का अनुमान लगाया है.

The weather is changing all over the country, in such a situation where on one side, every aspect of nature was seen in the southern states like Kerala. Due to which there was heavy destruction, and 15 people have died. On the other hand, there was rain in Delhi-NCR with strong winds, due to which the temperature dropped, and the atmosphere became pleasant. There has also been a slight improvement in AQI due to change in weather. The Meteorological Department has forecast rain for two days while issuing an orange alert.